विविध
महिला एवं बाल विकास परियोजना कंडाघाट के अतंर्गत पंचायत सायरी के आगनबाडीं केन्द्र लाडली में पोषण माह का आयोजन

महिला एवं बाल विकास परियोजना कंडाघाट के अतंर्गत पंचायत सायरी के आगनबाडीं केन्द्र लाडली में पोषण माह का आयोजन
महिला एवं बाल विकास परियोजना कंडाघाट के अंतर्गत वृत्त पंचायत सायरी के आंगनबाड़ी केंद्र लाडली में पोषण माह का वृत्त स्तरीय कैंप आयोजित किया गया| इसमें पंचायत प्रधान अंजू राठौर मुख्य अतिथि के रूप में रही एवं स्वास्थ्य विभाग को संगीता पर्यवेक्षक रजनीश ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आशा व उषा ने भाग लिया |
कैंप सत्या ठाकुर पयवेक्षिका द्वारा कुपोषण, अनिमिया,साफ- सफाई व डायरिया की किशोरियों व माता को विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा माताओं का H.B टेस्ट भी किया गया |अंत में सत्या ठाकुर ने कैम्प में आने के लिये सभी का धन्यवाद क्या |




