
टुटू के चौक पर शौचालय में हाथ धोने की जगह पर गढ़ा बना है जिस में कभी भी हादसा हो सकता है। इस गढे को अभी तक ठीक नहीं किया गया है।इस गढे के नीचे एक पाइप भी है। यदि जल्द से जल्द इस तरह की चीजों पर कार्यवाही नहीं की गई। तो इस गढे के कारण कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ घटना घट सकती है।
अनजाने में ही लेकिन इसे कहते बड़ा हादसा हो सकता है
स्थानीय जनता कहती है कि नगर निगम को इस तरह की समाज में हो रही दिक्कतों का जल्द से जल्द निवारण निकालना होगा। अन्यथा दिन प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति के साथ शौचालयों जैसी जगहों पर भी घटना घट सकती है। । ये बात केवल टुटू की ही नहीं ब्लकि अनेक शौचालयों में किसी न किसी प्रकार की समस्या है। शिमला जैसे शहर में शौचालयों का यह हाल हो चुका है। कर्मचारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। यह कर्मचारियों का फर्ज है कि यदि शौचालयों में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो उस पर जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए नगर निगम को बताया जाय।