विद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का भव्य व जोरदार स्वागत

*जिला शिमला में मशोबरा खंड की अंडर 19 छात्राओं की खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन में संपन्न हुई जिसमें छात्रा वर्ग में ‘राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा’ ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता की ओवरआल ट्राफी जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्राओं ने विद्यालय की छात्राओं ने जूडो , कुश्ती में प्रथम व योग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसकी अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में लोक नृत्य,समूह गान, समूह वाद्य संगीत, संस्कृत श्लोक में प्रथम स्थान व संस्कृत गीतिका, लोक गायन वह भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ओवरऑल ट्राफी पर भी कब्जा किया

विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व सभी शिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षकों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षकों प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा शारीरिक शिक्षक व खंड अंडर- 14 खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा, एसएमसी प्रधान उमाशंकर वर्मा व टीम मैनेजर व शिक्षकों एकता सिकंद ,डॉक्टर अदिति गुप्ता, शीला शर्मा, शैला भट्ट, अनीता कंवर,रेणुका को बधाई देते हुए कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है पढ़ाई जहां हमें करियर में ऊंचाई प्रदान करती है। वही खेल हमें एकाग्रता, अनुशासन व धैर्य सीखते हैं। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की लगभग 30 छात्राओं जिनका चयन जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, को बधाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर भी विद्यालय की यह छात्राएं विद्यालय और खंड का नाम रोशन करेंगी ।


