संस्कृति

अयोध्या में हिमाचल के होनहार बच्चों ने लहराया परचम

 

दो दिवसीय नेशनल परफार्मिंग आर्ट्स चैम्पियनशिप की प्रतियोगिता प्रभू श्री राम की नगरी अयोध्या में आयोजित थी !जिसमें पूरे भारत के लगभग 22 राज्यों के 250 बच्चों ने हिस्सा लिया! जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिला के लगभग 19 बच्चों ने भाग लिया ! जिसमें गायकी नृत्य योगा व कला अध्ययन में हिस्सा लिया! जिसमें गायकी में जूनियर केटैगिरी में एक ने प्रथम पुरस्कार व सीनियर केटैगिरी में दो बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार एवम समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ चैम्पियनशिप का खिताब जीत कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया! योग में एक द्वितीय स्थान और दो बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! और साथ ही साथ कला में एक प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है!इन सभी बच्चो को विजय होने और सर्वश्रेष्ठ चैम्पियनशिप का खिताब हासिल करने पर ग्रोवर प्रोडक्शन के एम डी मीतू ग्रोवर और उनकी टीम गीता शर्मा, संतोष शर्मा, सविता शर्मा, और सुनीता शर्मा ने सभी बच्चो उनके गुरू और उनके अभिभावकों का दिल की गहराई से धन्यवाद किया कि उन्होंने ग्रोवर प्रोडक्शन और उनकी टीम पर विश्वास करके अपनें बच्चों को उनके साथ भेजा। जिनकी वजह से आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे अपना परचम लहराया!

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close