विविध

हैरानी : पदोन्नति लिपिक के पद हेतु 20 प्रतिशत कोटा तो दिया गया पर वर्ष 2022 के बाद उसके तहत कोई भर्ती नही हुई

हिमाचल प्रदेश सीमित भर्ती कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शिमला में प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शिमला जिला सहित 6 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमे कई महत्वपूर्ण मांगे अध्यक्ष के समक्ष समाधान हेतु रखी गयी। मांग रखी गयी कि वर्ष 2010 से सभी विभागों के बाहरवी उतीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति लिपिक के पद हेतु जो 20 प्रतिशत कोटा दिया गया है वर्ष 2022 के बाद उसके तहत कोई भर्ती नही हुई है और न ही सरकार इस प्रक्रिया को शुरू कर रही है जिससे कि पात्र कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है, एल ड़ी चौहान ने कहा कि सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ में वर्तमान में जो पदाधिकारी है वो कर्मचारियों की मांगों पर संगठन के कार्यों में उनकी क्लर्क के पद पर पदोन्नति होने के बाद अपनी भागीदारी सुनिश्चित नही कर रहे है, इसलिए आज जिलाधीश शिमला कार्यालय में कार्यरत सूरज शर्मा को इस संगठन में महासचिव की जिमेवारी दी गयी है जिसे तुरंत प्रभाव से लागू समझा जाएगा तथा 22 सितंबर को पुनः संगठन की बैठक होगी जिसमें संगठन का पुनर्गठन भी किया जाएगा।
चौहान ने कहा कि एल डी आर प्रक्रिया के तहत लिपिक व कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पदों को भरने हेतु माँगपत्र सचिव कार्मिक को दिया जा चुका है तथा जल्द ही हर विभागाध्यक्ष से उनके विभागों में 20 प्रतिशत LDR कोटे के तहत रिक्त पड़े लिपिक व जेओए के पदों की रेक्विरेमेंट राज्य चयन आयोग को भिजवाने बारे पत्र जारी किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द सभी विभागों सहित आयोग को इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने बारे निर्देश जारी करें क्योंकि इससे सरकार पर कोई वितीय बोझ नही पड़ेगा बल्कि दफ्तरों में रिक्त पड़े पदों की वजह से लंबित सरकारी कार्यों को गति मिलेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close