विविध
		
	
	
डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले निर्णय पर गंभीर हो सरकार

आज देर शाम हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री रैंक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल जी ने आईजीएमसी शिमला में छात्र संगठन एवं रेसिडेंट डॉक्टर्स के संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर कोलकाता में रेसिडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर कांड पर अपनी सहानुभूति प्रकट की और हिमाचल में सरकार द्वारा गंभीरता से डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले निर्णय को लाकर अवगत करवाया!
साथ ही गोकुल बुटेल जी ने युवा डॉक्टर्स से मिलकर उनके सुझावों को भी सुना और कैसे हिमाचल में चिकित्सा सेवा और चिकित्सा शिक्षा में नवीकरण कर सुविधा की जा सके इस पर भी विचार व्यक्त किए! सभी युवा डॉक्टर्स ने गोकुल जी से खुल कर अपने विचार व्यक्त किए और आभार प्रकट किया!
 
					 
							
													


