जुब्बल कोटखाई विधानसभा उप-चुनाव के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा

सामान्य पर्यवेक्षक परमपाल कौर सिद्धू ने आज 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा उप-चुनाव के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप इसके तहत विभिन्न व्यवस्थाओं की उपलब्धता अधिकारी सुनिश्चित करें ताकि मतदाताओं को सैनेटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी की अनुपालना के तहत मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की निर्देशों को मानते हुए मतदान केन्द्रों पर सफाई व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, पीने की पानी की उपलब्धता, उचित विद्युत तथा दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रावधानों को भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सुरक्षा व व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कोटखाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गैहर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुम्मा, पांदली व हुली मतदान केन्द्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान नोडल अधिकारी कंचन बेदी, निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।



