छोग टाली विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी नीतीश ठाकुर बने भीतिक शास्त्र के प्रवक्ता

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली विद्यालय से सत्र मार्च 2011 में विद्यालय में टॉपर रह कर दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नीतीश ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भौतिक शास्त्र ( विद्यालय संवर्ग) की परीक्षा उत्तीर्ण की। छोगटाली गांव में वेद प्रकाश ठाकुर एवम् पवन देवी के घर जन्में नीतीश ठाकुर अपनी सफलता को विद्यालय के छात्रों के साथ सांझा करने तथा अपने समय के शिक्षको का आभार व्यक्त करने छोगटाली विद्यालय पहुंचे तथा नवनियुक्त प्रवक्ता नीतीश ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन उच्च विद्यालय छोगटाली के शिक्षकों का उनकी आधारभूत शिक्षा में अहम योगदान रहा है। छोगटाली विद्यालय के तत्कालीन गणित शिक्षक सुरेश ठाकुर ने कहा कि नीतीश ठाकुर प्रारंभ से ही सदैव अपनी कक्षा में प्रथम आता रहा एवम् उनका व्यक्तित्व अत्यंत गंभीर प्रवृति के साथ कर्मठ एवम् अनूठी प्रतिभा का संयुक्त मिश्रण है।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, रामलाल सूर्या, प्राची पंवार, ललिता कुमारी,मीरा वर्मा , राजेंद्र चौहान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान आदि ने नीतीश ठाकुर को बधाई देते हुए विद्यालय के शिक्षको की भी प्रशंशा की। गौरतलब है कि इस विद्यालय की पूर्व छात्रा कृतिका भी इसी वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। कार्यकारी प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार अत्यंत प्रसन्न एवम् गौरवान्वित है तथा आशा व्यक्त करता है कि भविष्य में इन प्रतिभाओं से प्रेरित होकर विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे। विद्यालय परिवार का प्रयास होगा कि विद्यालय के पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सभी प्रकार की प्रतियोगी पत्रिकाओं आदि को उपलब्ध करवाएं।
 
					 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													

