ब्रेकिंग-न्यूज़

वृक्षारोपण कार्यक्रम ” एक पेड़ मां के नाम”

 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा परिवार का पर्यावरण संरक्षण में योगदान – वृक्षारोपण कार्यक्रम ” एक पेड़ मां के नाम”

 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 50 विद्यार्थियों, विद्यालय की मोनाल इको क्लब के 35 विद्यार्थियों , एनसीसी के 29 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर मशोबरा में तलाई के साथ लगते जंगल में देवदार, अखरोट, बान, मजनू व खनूर के लगभग 110 पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता गुप्ता ने चिनार का पौधा लगाने के पश्चात कहा, “वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाता है, बल्कि विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है।”

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इको क्लब प्रभारी दीपक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यालय परिवार को एक साथ लाए, बल्कि समुदाय को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे।
कार्यक्रम में छात्रों ने वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संबंधी नारे लगाए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के तरीकों और पौधों की देखभाल के बारे में जानकारी दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को फल तथा मिठाइयां वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनीता गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी बेगराम पॉल व शैला भट्ट, इको क्लब प्रभारी दीपक शर्मा, एकता सिकंद, शीला शर्मा, विनोद शर्मा, रमन कुमार, दीपक कायथ, रेणुका व सुमन लता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत मशोबरा के उप प्रधान सीताराम शर्मा उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close