उमंग ने शुराला के जंगल में देवदार के 100 पौधे लगाए

। उमंग फाउंडेशन व आर्किड होटल शिमला ने शिमला शहर के साथ लगते गांव शुराला में वन भूमि पर युवक मंडल शुराला के साथ मिलकर देवदार के 100 पौधे लगाए।
इस पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कसुंपटी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूपेंदर कंवर ने की और मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय काउंसलर नरेंद्र ठाकुर , कुलदीप ठाकुर व ब्लॉक विकास समिति मशोबरा के उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने पौधे लगा पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की ।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि फाउंडेशन प्रति वर्ष वन भूमि पर हजारों पौधे लगाता है । इस वर्ष गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है जिसकी भरपाई पौधे लगा कर ही की जा सकती है ।
आज कार्यक्रम में 100 पौधे देवदार के लगाए गए । यह पौधे जहां पर्यावरण संरक्षण में लाभ देंगे वहीं भूमि कटाव व ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं में लाभकारी होंगे । 
इस कार्यक्रम में आर्किड होटल के प्रबंधक महेंद्र रावत , होटल के स्टाफ रेखा शर्मा , सतीश चौहान , अभिषेक ,उपेंद्र व पूरन चंद ने भाग लिया तथा युवक मंडल शुराला के प्रधान रविंद्र कंवर , उप प्रधान आदित्य कंवर व सचिव संजीव शर्मा तथा उमंग फाउंडेशन के गोपाल अत्री एवं सूर्यांश शर्मा ने सहयोग किया ।



