ब्रेकिंग-न्यूज़

महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों इस तरह होगा विस्तार

No Slide Found In Slider.

 

No Slide Found In Slider.
विभिन्न योजनाओं पर सौ दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

21 जून से 4 अक्तूबर तक चलेगा विशेष कार्यक्रम

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंर्तगत मिशन शक्ति संकल्प योजना के तहत गुरुवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय शिमला के हॉल में महिला सशक्तिकरण पर शिविर आयोजित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने बताया कि 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चले महिला केंद्रित विधान साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत जिला के विभिन्न विकास खंडों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, स्कूल व कॉलेज के बच्चों तथा महिलाओं को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अलावा मिशन शक्ति के तहत चल रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इनमे मुख्य तौर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, सखी निवास, (पालना) कामकाजी महिला आवास के तहत किए जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनवाडी सहायिकाओं को भारतीय न्याय संहिता (वीएनएस) में प्रमुख परिवर्तन जैसे महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध, बलात्कार, ताक-झांक, पीछा करना और महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने जैसे कृत्यों, शरीर के विरुद्ध अपराध, राजद्रोह जैसे भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्त्यों के लिए, अपहरण, और साइबर अपराध जैसे महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध लैंगिक अपराध, महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार, बच्चे का अपहरण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी स्नेहलता नेगी ने भी महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान मिशन शक्ति जिला के कोऑर्डिनेटर कृष्ण चौहान ने संकल्प के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर और उनके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही मिशन शक्ति से जैंडर स्पेसलिस्ट मनोज वर्मा, पूरन शर्मा, फाइनेंस लिटरेसी स्पेसलिस्ट मीनाक्षी, बवीता मेहता, आईटी एसीसटेंट मीना, सुनीता व पोक्षण, एसीसंटे दिव्यांशी शर्मा वं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसमें करीब 60 आंगनवाड़ी सहायिकाओं व पर्यवेक्षकों हिस्सा लिया।

No Slide Found In Slider.

21 जून से 4 अक्तूबर तक जागरूकता कार्यक्रम
जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ममता पॉल ने बताया कि 16 सप्ताह तक चलने वाले 100 दिवसीय इस जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों को उपरोक्त योजनाओं के तहत जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत भारत सरकार के यह विशेष जागरूकता कार्यक्रम 21 जून से 4 अक्तूबर तक शिमला जिला के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close