EXCUSEIVE: फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए लगी बड़ी शर्थ , अब देनी होगी परीक्षा
भारत सरकार ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन अधिसूचना जारी की, हिमाचल फार्मेसी काउंसिल ने भी राज्य में इसे किया जरूरी

डिप्लोमा इन फार्मेसी में उत्तीर्ण छात्रों को अब पंजीकरण से पहले एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी।भारत सरकार ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन अधिसूचना जारी की है। जिसे हिमाचल में भी लागू किया जा रहा है। इसकी पुष्टि हिमाचल फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की है उनका कहना है कि अब हिमाचल में भी
इस परीक्षा को बिना पास किए पंजीकरण नहीं होगा। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। 24 फरवरी 2022 को अधिसूचना भी जारी की गई है।इस लिहाज से 24 फरवरी के बाद डीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य है।
फिलहाल हिमाचल में फर्जी डिग्रियों के खुलासे के बाद या विशेष तौर पर इसे लागू किया जा रहा है। फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल शर्मा का कहना है कि इससे फार्मेसी के गिरते शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि साल में दो बार परीक्षा होगी।
● काउंसिल घोषित करेगी परीक्षा शेड्यूल
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगी। निर्धारित प्राधिकरण अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और केंद्र आवंटित करेगी। एग्जिट एग्जाम के लिए फार्मेसी काउंसिल के नियमों के तहत अभ्यर्थी को डिप्लोमा फार्मेसी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। यह परीक्षा रिन्यूअल के लिए नहीं देनी होगी। पहली बार जो रजिस्ट्रेशन करवाएगा उसके लिए ये जरूरी किया गया है।
● हर पेपर में 50 फीसदी अंक लेने जरूर
परीक्षा में प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने होंगे। तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने होंगे। • परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। सफल होने वाले उम्मीदवार को नामांकन और फार्मेसी की प्रैक्टिस के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
● तीन घंटे की समय सीमा
फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिस्प्रूडेंस और ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी। इसलिए छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में परीक्षा देनी होगी। • जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को यह पेपर तीन घंटे में हल करना होगा। समय सीमा का पालन करना अनिवार्य होगा।




