“Cervical Cancer” से बचाव के लिए टीकाकारण लगाने की जानकारी दी

आज दिनांक 15 जुलाई को रा व माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया में 9-14 साल की लड़कियों तथा उनके अभिभावकों को Cervical Cancer से बचाव के लिए टीकाकारण लगाने की जानकारी प्रदान की गई |
रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस के अध्यक्षा श्रीमती माला सिंह ने बच्चों को बताया कि जो भी बच्चा यह सर्वाइकल टीकाकरण लगाना चाहेगा उसको ये टीकाकरण मुफ्त में रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस द्वारा मुहैया करवाया जाएगा ।
जिसमें डा. अनिता सूद ने लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी।
इसके उपरांत श्रीमती डा तरूणा कौशल (मनोविज्ञानी) ने भी बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रहने के सुझाव दिए और मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया।
इस पर प्रधानाचार्य श्रीमती निशा भलूनी जी ने सभी का धन्यवाद किया कि जो हमारा विद्यालय है वो ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत है और यहां के बच्चों और उनके अभिभावकों को इस बारे में जागरूक किया उसके लिए सभी रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस मेंबर्स का धन्यवाद किया।



