विविध
लावन्या शर्मा ने हुनरबाज हिमाचल प्रतियोगिता में जीता बैस्ट अर्वाड

देवभूमि हिमकला मंच ने हुनरबाज सीजन 6 का आयोजन किया। इसमें पहाड़ी डांस,मिक्स और फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें जुनियर और सीनियर कैटगीरी में बच्चों ने हिस्सा लिया।शिमला की लावन्या शर्मा ने पहली बारी इसमें हिस्सा लिया और बेस्ट अवार्ड जीता।लावन्या शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। देवभूमि हिमकला मंच के चेयरमैन देव ने कहा कि यह मंच सभी बच्चों के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफोम है और हिमाचल की संस्कॄति को प्रमोट करना हमारी जिम्मेवारी है उन्होने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी



