जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण
आज जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 10 अगस्त से आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये गये।इन कार्यक्रमों में कुछ विषयों की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई थीं।विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या द्वारा पुरुस्कृत किया गया।नारा लेखन प्रतियोगिता में कृतिका तीसरे स्थान, चेतन्य दूसरे स्थान तथा कुनाल प्रथम स्थान पर रहा

।एकल गीत प्रतियोगिता में रीटा तीसरे स्थान, प्रशांत दूसरे स्थान तथा सीमा प्रथम स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में लीलादत्त तीसरे स्थान, कात्यायनी दूसरे स्थान पर तथा सोनिया प्रथम स्थान पर रही। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा स्वतंत्रता के सही मायने क्या हैं इस बारे में विद्यार्थियों को सजग किया। इस अवसर पर राजकीय ललित कला महाविद्यालय का सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग तथा समस्त छात्र समुदाय उपस्थित रहा।


