कांग्रेस सरकार द्वारा कांग्रेस घोषणापत्र मे दी गई 10 गारण्टीज मे से पांच को मात्र डेढ वर्ष मे ही बिना केंद्र सरकार की सहायता से पूरा किया

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया को-ओरडीनेटर डॉक्टर दिनेश कुमार ने प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह’ सुक्खू’ के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार द्वारा कांग्रेस घोषणापत्र मे दी गई 10 गारण्टीज मे से पांच को मात्र डेढ वर्ष मे ही बिना केंद्र सरकार की सहायता से अम्लीजामा पहनाना सरकार की वचनबद्धता को दर्शाता है । आज जहां प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर ओल्ड पैंशन प्राप्त होने का सकून मिला है वही प्रदेश की पात्र महिलाओं हर माह पन्द्रह- पन्द्रह सौ रुपए देकर इन्दिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा की गारण्टी को भी लागू कर प्रथम चरण मे सुक्खू सरकार ने 23 करोड रूपए जारी कर दिए है व लोक सभा चुनाव से पहले फार्म भरने वाली पात्र महिलाओं को अप्रैल से जून तक की धनराशि प्रदान कर दी गई है ।
जबकि विधान सभा उपचुनाव से सम्बंधित जिले हमीरपुर, सोलन व कांगडा की महिलाओं को आदर्श चुनाव संहिता की समाप्ति उपरांत यह लाभ मिलेगा और मासिक पैंशन में भी समरूपता लाते हुए 1000 रूपए व 1150 रूपए मासिक पेंशन पाने वाली लगभग दो लाख बयालीस हजार महिलाओ को भी 1500 रूपए हर माह पैंशन कांग्रेस की सूक्खू सरकार देगी ।
उन्होंने यह खुशी जाहिर की कि हाल ही मे हुऐ विधान सभा उपचुनाव मे लोगों ने सूक्खू सरकार पर भरोसा जताते हुए छः सीटो मे से चार पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिता कर विधान सभा मे कांग्रेस के विधायकों की 68 मे से 38 विधायक की संख्या के साथ सूक्खू सरकार को बहुमत का आंकडा देकर भाजपा की धनबल की राजनीति को नकार कर अगले साढे तीन वर्ष तक काम करने का विश्वास मत दिया है और अब यह तीन विधान सभा सीटे देहरा, हमीरपुर व नालागढ के उपचुनाव जो कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के कारण हो रहे है, पर भी जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाएगी ।
उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा मुख्य मन्त्री की धर्मपत्नी श्री मति कमलेश ठाकुर को देहरा विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया व लम्बे समय से उपेक्षित देहरा विधान सभा को सही नेतृत्व श्री मति कमलेश ठाकुर के तौर पर मिलेगा और ‘देहरा कोई नही तेरा’ की कहावत अब ‘देहरा मुख्य मन्त्री है तेरा’ बनकर देहरा प्रगति मे सबसे आगे होगा


