ब्रेकिंग-न्यूज़

मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना में जाइका लाएगा हरियाली

-सीपीडी समीर रस्तोगी ने वन मंडल जोगिंद्रनगर में किया नर्सरियों का निरीक्षण

जोगिंद्रनगर। मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना और वन समृद्धि-जन समृद्धि योजना के तहत जाइका वानिकी परियोजना इस बार अधिक से अधिक पौधे रोपेगी। इसके मद्देनजर जाइका के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने तय लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में होने वाले वन महोत्सव के दौरान चलने वाले पौधरोपण अभियान में जाइका वानिकी परियोजना अहम भूमिका निभाएगी। सीपीडी समीर रस्तोगी ने डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती और वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को चौंतडा नर्सरी फार्म का निरीक्षण किया, जहां पर गुणात्मक पौधे तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना और वन समृद्धि-जन समृद्धि महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, जिसपर जाइका वानिकी परियोजना कार्य कर रही है। श्री रस्तोगी ने कहा कि वन समृद्धि-जन समृद्धि योजना के अंतर्गत औषधीय पौधे रोपे जाएंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों समीर रस्तोगी डोडरा-क्वार, स्पीति, किन्नौर, रामपुर समेत सैंज नर्सियों का निरीक्षण कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में वन विभाग और सहभागी वन प्रबंधन के अंतर्गत हर साल पौधरोपण किया जाता है। पिछले साल तक प्रदेश में लगभग 7 हजार हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण किया जा चुका है। हिमाचल में हरित आवरण को वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत बढ़ाने के लिए जाइका वानिकी परियोजना भी अहम भूमिका निभा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बाक्स:
रस्तोगी ने एसएचजी को दिए आय सृजन के टिप्स
जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने शुक्रवार को वन मंडल जोगिंद्रनगर में स्वयं सहायता समूहों को आय सृजन के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कटिंग एंड टेलरिंग और हल्दी का उत्पादन करने वाले स्वयं सहायता समूह को आजीविका सुधार के साथ-साथ आय सृजन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती, प्रोग्राम मैनेजर विनोद शर्मा, एसएमएस विजय कुमार समेत वन विभाग और जाइका परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close