EXCLUSIVE: हिमाचल में “नवग्रह वाटिका” को मंजूरी
संस्कृत अकादमी की नई इमारत में मिलेगा स्थान, शिमला के सोलह मील की जगह में अकादमी बनाने को मिली है स्वीकृति
हिमाचल में नवग्रह वाटिका बनेगी। यह वाटिका संस्कृत अकादमी के तहत बनेगी। जानकारी के मुताबिक पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से ये मंजूरी संस्कृत अकादमी की नई इमारत बनाने के लिए दी गई। मंजूरी को लेकर पत्र भाषा अकादमी को भी जारी कर दिया गया
जिसमे ये वाटिका बनेगी। लगभग 12 करोड़ की लागत से संस्कृत अकादमी की नई इमारत बनाई जाएगी। गौर हो कि अभी भाषा अकादमी उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में 2 कमरों में चली है लेकिन जब अकादमी 16 मील नामक स्थान पर स्थानांतरित होगी ,उक्त क्षेत्र में अकादमी के तहत काफी बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जायेंगें।
बॉक्स
क्या है नव ग्रह वाटिका
नवग्रह वाटिका में एक विशिष्ट तौर का ब्रह्मांड भी तैयार किया जाएगा। जिस में ग्रहों की स्थिति दर्शाई जाएगी वहीं ऐसे औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे जो ग्रह से संबंधित होते हैं और उसके बारे में संबंधित जानकारों को जानकारी भी दी जाएगी
बॉक्स
इस तरह अपग्रेड होगी संस्कृत अकादमी
भाषा अकादमी को नई जगह मिलने के बाद कई अहम प्रोजेक्ट संस्कृत अकादमी की नई इमारत के तहत शुरू किए जाएंगे जिसमें नवग्रह वाटिका बनेगी। ज्योतिष सीखने वालों को भी अकादमी में आमंत्रित किया जाएगा।
बॉक्स
सिखाई जाएंगी हवन की विधाएं
भाषा अकादमी की इस इमारत के तहत लोगों को हवन करने की विधि बताई जाएगी । जिसकी कार्यशालाएं भी चलाई जाएगी।



