
आज दिनांक 19.06.2024 को तकनीकी कर्मचारी संघ की एक बैठक संघ कार्यालय कालीबाड़ी शिमला में जिला प्रधान अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमे संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कपटा एवं प्रदेश महासचिव नेक राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस बैठक में मुख्य रूप से तकनीकी कर्मचारी संघ इकाई नंबर 2 की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारणी का गठन किया गया ।
इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ठाकुर , राम प्रकाश परिहार, मदन ठाकुर , प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री श्री रणवीर ठाकुर, पवन परमार , पूर्ण वर्मा ,चुनी लाल, गगन वर्मा , अंकेश , अशोक नेगी, व
अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में अभी तक बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए पेंशन बहाल ना करने पर चिंता जाहिर की गई व सरकार से आग्रह किया गया है की वो जल्द बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए भी पेंशन बहाल करें । इसके अलावा फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है इसके कारण फील्ड में काम का दबाव बढ़ता जा रहा है, इसलिए बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जल्द तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की जाए ।
फील्ड कर्मचारियों के साथ आय दिन आम जनता द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा और तबादला करवाने धमकियां दी जा रही है इसको लेकर फील्ड कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाए।



