असर विशेष: साहब : इस शौचालय का खोल दो ताला
टूटू के मंडी रोड पर बना है शौचालय , बनने के कुछ समय बाद आ गई दिक़्क़तें

महिलाओं को आ रही दिक़्क़तें, उक्त इलाक़े में संक्रमण फैलने का ख़तरा
साहब: इस शौचालय का ताला खोल दीजिए। ये काफ़ी समय से बंद है इसके बंद होने से काफ़ी परेशानी का सामना मुख्यतः हमे करना पड़ रहा है ।ये गुहार टूटू से लगाई जा रही है
इसे लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष भी आवज उठाई गई है लेकिन अभी तक कोई भी सुध नहीं ली गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब ये शौचालय बनकर तैयार हुआ उसके कुछ समय बाद ही इसकी पाइप रिसाव करने लग गई। जिसके कारण उक्त इलाक़े में संक्रमण फैलने का ख़तरा भी बढ़ गया है। ख़ास तौर पर बरसात के दिनों में यह ख़तरा और बढ़ सकता है

वहीं विशेषकर महिलाओं को शौच के लिए क़रीब आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है।
परेशानी तो उस समय होती है जब सीढ़ियाँ चढ़ कर जब कोई भी व्यक्ति शौच के लिए जाता है उस समय उसकी हालत ख़राब हो जाती है जब शौचालय के दरवाज़े के बाहर उसे ताला लटका दिखता है।

स्थानीय लोगों ने एमसी से आग्रह किया है कि इसे जल्द ठीक किया ज़ाय और सीवरेज पाइप को दुरुस्त की जाय ये काफ़ी समय से बंद पड़ा है
इसके रख रखाव के लिए कोई सही रास्ता तैयार किया जाए

