बोर्ड प्रबंधक पर DA के एरियर व ओवर टाईम की लिमिट समय पर पास न होने पर आक्रोश व्यक्त किया

प्
आज दिनांक 8-6-2024 को तकनीकी कर्मचारी संघ की एक बैठक संघ कार्यालय काली बाडी में जिला प्रधान अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में तकनीकी कर्मचारियों की मांगो और समस्याओं पर चर्चा की गई इसके साथ संघ की आगामी रूपरेखा तैयार की गई । संघ इकाई नंबर 2 के प्रधान पूर्ण वर्मा ने बोर्ड प्रबंधक पर DA के एरियर व ओवर टाईम की लिमिट समय पर पास न होने पर आक्रोश व्यक्त किया है एक ओर जन्हा बोर्ड प्रवन्धक वर्ग ठेकेदार के बिल की लिमिट समय समय पर जारी कर रहा है और कर्मचारियों के देय भुगतान में लेट लतीफी की जा रही है । इसके साथ संगठन ने 19 जून को इकाई नंबर 2 का आम अधिवेशन कर चुनाव करवाने का निर्णय भी लिया है । इकाई के चुनाव से संबंधित जरूरी प्रकिया को आरंभ कर दी गया है ।
इस बैठक में जिला प्रधान अशोक शर्मा , इकाई प्रधान पूर्ण वर्मा, सचिव खमेश शर्मा , जिला सचिव गगन वर्मा , राजेश ठाकुर , चुनी लाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे ।


