कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारो को पूर्ण समर्थन का एलान करने का स्वागत

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मीडिया को-ओरडीनेटर व हिमाचल किसान कांग्रेस के महासचिव डाक्टर दिनेश कुमार ने प्रदेश मे गठित 27 बागवान संगठनो के सांझा मोर्चे संयुक्त किसान मंच द्वारा हिमाचल मे लोक सभा चुनाव व विधान सभा के उपचुनावों मे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारो को पूर्ण समर्थन का एलान करने का स्वागत किया है जिसमे संयुक्त किसान मंच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस श्री राहुल गाँधी के वायदों से संतोष जताया है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया को-ओरडीनेटर व हिमाचल किसान कांग्रेस महासचिव डॉक्टर दिनेश कुमार ने यह बताया कि केंद्र मे इन्डिया गठबंधन की कांग्रेस सरकार बनने पर किसान- बागवानों के मुद्दों को प्रमुखता से हल किया जाएगा जिसमे किसान-बागवान ऋणमाफी,आयात-निर्यात नीति मे बदलाव, कीटनाशकों पर अनुदान और फसलों पर एसएमपी आदि शामिल है और बड़े दुःख कि बात है कि 10 वर्षों से केंद्र मे बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के साथ छल किया है और अपनी मांगो के लिए आन्दोलनरत किसानों पर लाठीचार्ज,आश्रूगैस व गोलियों भी चलाई गई और सैकड़ो किसान हताहत हुए और अपनी जानें गवाई हैऔर किसानो को सब याद है वह सड़कों पर बिछाई गई कंटीली तारें व कंटीले वेरीकेडस ।
उन्होंने कहा अब समय आया है कि कांग्रेस के पक्ष मे वोट देकर मतदान के बल पर इस तानाशाही सरकार को हटाए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन किसानों के प्रति भी जिन्होंने ग़रीबी के कारण कृषि ऋण न चुका पाने के कारण आत्महत्या पर मजबूर हुए पर सरकार को दया न आई बल्कि 16 लाख करोड रूपए के ऋण केवल 22 बड़े बड़े उद्योग घरानों के माफ किए जिसमे अदानी और अंबानी भी शामिल है
जबकि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने अपने पन्द्रह माह के कार्य काल मे किसानो के हित मे कई अहम फैसले लिए है जिसमे प्राकृतिक खेती को बढावा देते हुए प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहूं 40 रूपए व मक्की 30 रूपए किलो समर्थन मूल्य देकर मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के किसानो की आत्मनिर्भरता और सम्मान के प्रति कदम उठाया है वही बागवानी की दिशा मे सेब का समर्थन मूल्य 12 रूपए प्रति किलो कर सी ए स्टोर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर सेब को यूनिवर्सल कारटन मे बेचने की सोच अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे हिमाचल का नाम उभारा है जबकि लोक सभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने यह वायदा किया था कि विदेशी सेब पर आयात शुल्क दोगुना किया जाएगा लेकिन इसके विपरीत केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे घटाकर 35 प्रतिशत कर दिया और विदेशी सेब के मार्केट मे आने पर हिमाचल प्रदेश की पांच हजार करोड की सेब अर्थ व्यवस्था संकट मे आ गई है जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है। डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने किसानों व बागवानो द्वारा प्रयोग मे लाई जाने वाली कीटनाशक एवम् खाद पर सब्सिडी बहाल कर वितीय राह प्रदान की है और पशुपालको की आय बढोतरी के लिए गाय का दूध 45 रूपए और भैंस का दूध 55 रूपए निर्धारित कर दूध के व्यवसाय को भी गति दी है।


