युवा लोकतंत्र की पर्व में बढ़ चढ़कर लें भाग

लोकसभा चुनाव में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में भी आज दिनांक 21-5-2024 को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की नोडल ऑफिसर शीला शर्मा ने स्वीप टीम के सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले दो माह में विद्यालय में स्वीप गतिविधियों का ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के विशेष प्रशिक्षक चंद्रकांत शर्मा ने मतदान की महता पर बल देते हुए कहा कि लोकतंत्र में अगर हम चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं तो देश में कल्याणकारी कार्य एवं कानून व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ता है, साथ ही लोकतंत्र में हमारी भागीदारी न होने के कारण लोकतंत्र में हमारी आवाज बुलंद नहीं रहती। उन्होंने पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं से आवाहन किया कि युवा देश का भविष्य हैं और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना उनके लिए अति महत्वपूर्ण है। इस दौरान विद्यार्थियों को भविष्य में मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ• अनीता गुप्ता ने स्वीप टीम के सभी सदस्यों द्वारा मतदाताओं को जागृत करने व जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर नीरज महाजन, बसंत राज शर्मा बी• एल• ओ• तेज स्वरुप शर्मा व बालकृष्ण तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे ।*



