ब्रेकिंग-न्यूज़

ख़ाली पदों को भरने की कसरत होगी तेज़

आज आई.जी.एम.सी में अन्तरराष्ट्रीय नर्सिंग डे सभागार में मनाया गया

 

जिसमें आई.जी.एम.सी की प्रधानाचार्य डॉ सीता ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे साथ में डिप्टी एम एस डॉ अमन मधैक डॉ शोमिन आई.जी.एम.सी व दंत महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता सयुंक्त सचिव रंजीत सन्नी चौहान भवनेश व आर सी टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट श्री मति नीना शर्मा सुनिता गर्ग स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन की महामंत्री कल्पना रचैक आई.जी.एम.सी नर्सिंस लोकल यूनिट की प्रधान शितल महामंत्री ममता भारद्वाज पुष्पा मीरा व मैडर वोटसिसटर व 150 के करीब नर्सिंस ने हिस्सा लिया जिसमें नाटिगगैल जैसी हस्तियों को याद किया गया साथ ही साथ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट नीना शर्मा ने आई जी एम सी में नर्सिंस कैटेगरी की समस्याओं को आई जी एम सी प्रशासन व आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता के समक्ष रखी

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जिसमें आई.जी.एम.सी के प्रिंसिपल व आई.जी.एम.सी के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने सब को साथ लेकर व सब मिलकर इन समस्याओं का निवारण करने की कोशिश करेगा व हरिन्द्र सिंह मैहता ने भी नर्सिंस की इतनी आई.जी.एम.सी में खाली पड़ी पोस्टों पर हेरानगी जताते हुए एक बार फिर से सरकार के समक्ष बात रखेगे ताकि आई.जी.एम.सी में मरीजों को बेहतर सेवाएं दे सके

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close