खास खबर: बिजली बोर्ड में रिक्त पड़े 6000 पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का 24 वा स्थापना दिवस कालीबाड़ी शिमला में मनाया गया
हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का 24 वा स्थापना दिवस कालीबाड़ी शिमला में मनाया गया । जिसमे सभी जिलों के जिला प्रधान/सचिव ,यूनिट प्रधान /सचिव प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

प्रथम सत्र में सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा जी ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के रूपरेखा के अनुसार सिटी यूनिट शिमला के चुनाव करवाए गए उसके उपरांत जिला शिमला के चुनाव करवाए गए । तकनीकी कर्मचारी संघ जिला शिमला ने प्रदेश कार्यकारिणी का शिमला पधारने पर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में तकनीकी कर्मचारी संघ के जो पदाधिकारी सेवानिवृत हुए थे उनको समानित किया गया । ।उसके पश्चात कार्यसमिति की बैठक आरंभ हुईं । बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की सरकार जल्द बिजली बोर्ड में रिक्त पड़े 6000 पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करे इसके साथ ही टी मेट को ALM और
हेल्पर को सब स्टेशन अटेंडेंट प्रमोट करे इसके साथ कनिष्ठ अभियंता फीडिंग के 200 के करीब पद खाली चल रहे है उनको 27% कोटे से लाइनमैन और इलेक्ट्रिशियन से प्रमोट करके भरा जाए ।
क्योंकि पूरे प्रदेश में बहुत से पद प्रमोशन न होने की वजह से खाली पड़े है जिस वजह से आय दिन तकनीकी कर्मचारियों के साथ फील्ड में हादसे हो रहे है । इसके साथ ही सर्विस कमिटी की मीटिंग जो लंबे समय से लंबित पड़ी है उसको करवाने में अभी तक विधुत बोर्ड प्रबंधन नाकाम रहा है इस विषय को भी सरकार के समक्ष रखा जाएगा ।



