राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने पूरे प्रदेश में हर्षो उल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस
कर्मचारियों को पेश आई चुनौतियों का बैठक में हुआ उल्लेख

आज 8 मई 2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के 27 वें स्थापना दिवस को पूरे प्रदेश में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । आज सिटी इकाई शिमला एवं इकाई नंबर 2 शिमला ने संयुक्त रूप से तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यालय कालीबाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया ।

जिसमे महादेव विश्वकर्मा जी व माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । इस बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संघ के 27 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास के बारे में तकनीकी कर्मचारियों को अवगत करवाया गया इसके साथ तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के लिए करवाए गए कार्यों , संघ को आई चुनौतियों का उल्लेख किया गया ।

तकनीकी कर्मचारी संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया । इसके उपरांत दोनो इकाइयों ने संयुक्त बैठक में संघ की आगामी संगठनात्मक रूप रेखा तैयार की । इस कार्यक्रम में पूर्ण वर्मा , पवन परमार , चुनी लाल , राम प्रकाश परिहार , अंकेश कुमार , खामेश , राजेश वर्मा व अन्य समस्त इकाई , जिला और राज्य के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

