शिक्षा
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

आज दिनांक 7 मई 2024 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

इस परीक्षा में कुल 23 विद्यार्थी उपस्थित रहे । इनमें से प्रिंस ने 668 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिलप्रीत सिंह ने 652 अंक लेकर द्वितीय स्थान व ललिता ने 643 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनीता गुप्ता ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य में इससे और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प व्यक्त किया।


