पर्यावरण

…जब किसी शिक्षक ने व्यक्तिगत भेंट विद्यालय को दी

जिला सिरमौर के राजगढ़ खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता रामानंद सागर ने विद्यालय को माइक्रोवेव भेंट किया।

 

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने प्रवक्ता रामानंद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छोगटाली विद्यालय कुछ ही वर्ष पहले स्तरोन्नत हुआ है तथा आधारभूत सुविधाओं के सृजन का निरंतर प्रयास कर रहा हैं जिसमे विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावकों के साथ साथ विद्यालय के स्टाफ का सक्रिय सहयोग मिल रहा हे इस से पूर्व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने व्यवसायिक शिक्षा हेतु अतिरिक्त कमरे के निर्माण , विद्यालय के पुस्तकालय में फर्नीचर निर्माण तथा साउंड सिस्टम खरीदने में भी सामूहिक रूप से आर्थिक सहयोग दिया है परंतु यह पहला अवसर है जब किसी शिक्षक ने व्यक्तिगत भेंट विद्यालय को दी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने समस्त अविभावकों की ओर से प्रवक्ता रामानंद सागर तथा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों भूपेंद्र चौहान, राजूराम शर्मा, सुरेश ठाकुर , अलका भलेईक, रामलाल ठाकुर, दलीप शर्मा, रामलाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार, सुभाष चंद एवम कौशल्या देवी का धन्यवाद किया तथा आशा व्यक्त की कि परस्पर सहयोग , स्नेह तथा एक जुटता के साथ जिस प्रकार से विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा विद्यालय की चहुमुखी उन्नति हेतु अपना योगदान दे रहा है यह अद्वितीय, अविस्मरणीय एवम् अनुकरणीय प्रयास निरंतर जारी रहेंगे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close