EXCLUSIVE: जिसने दिया जन्म उसी को किया बेघर
75 साल की बुजुर्ग को निकाला घर से, करते है मारपीट नारी सशक्तिकरण संस्था के पास आया मामला, डीएसपी दाडलाघाट को शिकायत दर्ज पति , बेटे बहू मारते है

75 साल की बुजुर्ग को निकाला घर से, करते है मारपीट
नारी सशक्तिकरण संस्था के पास आया मामला, डीएसपी दाडलाघाट को दी शिकायत ,
पति , बेटे बहू मारते है
जिसने जन्म दिया उसी को घर से बेघर कर दिया। जो हमसफ़र था उसी ने बच्चों के साथ उसे महिला को मारा पीटा। एसा ही एक मामला गोहर से सामने आया है। मीना देवी (काल्पनिक नाम ) का मामला नारी सशक्तिकरण संस्था के सामने आया है ।
संस्था की अध्यक्ष जया शर्मा का कहना है कि मामले की शिकायत डीएसपी दाडलाघाट को की गई है।
उनका कहना है कि महिला पाँच साल पहले अपने घर से निकाली गई है और अपने रिश्तेदारों के घर रह रही है। शिकायत संबंधित audio और video डीएसपी को सौंप दी गई है।
प्रताड़ित महिला का कहना है कि घर पर उसे बस एक बहु को छोड़ कर सभी मारते है कहते है इधर तेरा कुछ नहीं। महिला ने गुहार की है कि उसे उसका हक़ दिया जाय। उसके साथ मारपीट नहीं की जाय।
फ़िलहाल मामले की असल तस्वीर जाँच के बाद ही सामने आएगी ज़िस्में महिला के परिवार वालों से पूछताछ होगी। लेकिन इस तरह के मामले चौंकाने वाली घटना से कम नहीं।क्योंकि हिमाचल में इस तरह के केस कम आते है।
संस्था की सदस्य नीलम ठाकुर का कहना है कि मामले को जाँच के लिए पुलिस के समक्ष सौंपा गया है उम्मीद है कि मामले की जाँच करके महिला को न्याय मिलेगा।
