जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में होनहारों की थपथपाई पीठ

दिनांक 18अप्रैल 2024 को जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कामायनी बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ गोपाल चौहान राजीव गांधी डिग्री कॉलेज कोटशेरा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया और संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संगीत वादन विभाग के छात्रों द्वारा सामूहिक शास्त्रीय सितार वादन में राग मियां मल्हार बजाया गया । वरिष्ठ शिक्षिका डॉ मीनू भास्कर जीवन ने गत दो वर्षों में
महाविद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। संगीत विभाग के छात्रों ने गज़ल, तबला वादन सोलो, शास्त्रीय एकल गायन और नृत्य विभाग के छात्रों द्वारा सुंदर “श्री रुद्राष्टकम”प्रस्तुत किया। इसमें विद्यार्थियों को शैक्षणिक , सांस्कृतिक, युवा महोत्सव, एन एस एस, क्लब, मैगजीन एडिटर पुरस्कार वितरित किए गए। प्राचार्या ने अपने संभाषण में विजेता रहे छात्रों को बहुत बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ उत्तम चंद रहे और इस अवसर पर महाविद्यालय के पीटीए कार्यकारिणी प्रधान, सीएससीए के सभी सदस्य,सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग तथा समस्त विद्यार्थी समुदाय उपस्थित रहा



