ब्रेकिंग-न्यूज़
पुराने बस अड्डे में हुई बस दुर्घटना में महिला की मौत

शिमला के ओल्ड बस्टैंड में दो बसों में बीच सुबह ज़ोरदार टक्कर हुईं थी जिसमें एक महिला घायल हो गई थी जबकि पुरुष भी घायल हुआ है। जानकरी के मुताबिक महिला को IGMC लेजाया गया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत होगई।मृतक महिला राधा (48 वर्ष) की है और शिमला जुन्गा की रहने वाली हैं।जबकि पुरुष को चोटे आई है।ड्राइवर मौक़े से फ़रार। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी है।