विविध
आप भी बचाओ पर्यावरण

आज 19मार्च 2024 को जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय द्वारा लोहाराब में आयोजित “राष्ट्रीय सेवा योजना” शिविर के दौरान बतौर मुख्य वक्ता फायर ऑफिसर श्री गोपाल दास जी ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के गुर सिखाए
। तत्पश्चात “इको क्लब” के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के परिसर लोहाराब में “पौधा रोपण”किया गया जिसमें अखरोट, देवदार के पौधे लगाए गए।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ कामायनी बिष्ट के शुभ करकमलों द्वारा इस अभियान का आरंभ किया गया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ उत्तम चंद, डॉ प्रेम लाल एनएसएस ऑफिसर डॉ नीरज शांडिल्य उपस्थित रहे।विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में बढ़ चढ़ कर भाग लिया भाग लिया।


