अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद
दयानंद पब्लिक में म्यूजिकल का तीसरा दिन। दयानंद पब्लिक स्कूल में मनाए रहे म्यूजिकल ड्रिल कार्यक्रम के तीसरे दिन आज कक्षा तीसरी चौथी पाँचवी के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने की। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सौ प्रतिशत भागीदारी रही। कक्षा तीसरी पर्ल के छात्रों ने ताई कवांडो ड्रिल कक्षा तीसरी डायमंड के छात्रों ने अंब्रेला ड्रिल और कक्षा तीसरी स्फायर के बच्चों ने रिंग ड्रिल प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा चौथी पर्ल के छात्रों ने वाँन्ड ड्रिल और चौथी डायमंड के बच्चों ने लेजियम ड्रिल कक्षा चौथी स्फायर के छात्रों ने बाँटल ड्रिल प्रस्तुत की। कक्षा पाँचवी पर्ल के छात्रों ने हूप्स ड्रिल कक्षा पाँचवी डायमंड के छात्रों ने डाँडिया ड्रिल और कक्षा पाँचवी के छात्रों ने डम्बैल्स ड्रिल से सभी को आकर्षित किया। सभी उपस्थित अतिथियो ने बच्चों की भूरी – भूरी प्रशंसा की। अंत में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया और शान्ति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।


