ब्रेकिंग-न्यूज़
हेड मास्टर से प्रिंसिपल की पदोन्नति प्रिंसिपल, टी जी टी से स्कूल न्यू लेक्चर की पदोंन्ति की सूची चुनाव आचार संहिता से पहले निकाली जाए

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला शिमला के प्रधान महावीर कैंथला,महासचिव सुरेश सोनी,कोषाध्यक्ष रमन वर्मा व महिला विंग की अध्यक्षा इंदु चौहान ने संयुकत बयान में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि हेड मास्टर से प्रिंसिपल की पदोन्नति प्रिंसिपल, टी जी टी से स्कूल न्यू लेक्चर की पदोंन्ति की सूची चुनाव आचार संहिता से पहले निकाली जाए अन्यथा अनावश्यक देरी हो जायेगी, अध्यक्ष महावीर कैंथला ने कहा कि साथों साथ बेचवाएज नियुक्तियाँ भी कर दी जाए। ताकि पदोन्नति से हुई रिक्तियां भी भर जाए और शैक्षणिक कार्य भी सुचारू से चलें तथा अध्यापकों और बेरोजगारों को भी समय पर

