ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: 2 वर्ष के बच्चे समेत 5 नाबालिग बच्चे इस तरह गुपचुप पहुंच गए शिमला….

रेलवे पुलिस ने किया रेस्क्यू , चाइल्डलाइन ने भी की मदद

2 वर्ष के बच्चे के साथ पांच नाबालिक बच्चे बुधवार देर रात शिमला में रेस्क्यू किए गए। बताया जा रहा है कि कालका से शिमला आने वाली ट्रेन में यह बच्चे बैठे थे और ट्रेन चल पड़ी जिसके बाद यह पांच बच्चे कालका से शिमला पहुंच गए । देर रात जब रेलवे पुलिस गश्त पर थी तो उन्होंने 5 बच्चों को ट्रैक पर देखा जिसके बाद उनका रेस्क्यू करके उन्हे रेस्क्यू सेंटर में ले आए हैं। जिसमें दो छोटे बच्चे भी शामिल है जिसमें एक ही उम्र 2 साल और एक ही 3 साल बताई जा रही है। बच्चों में सबसे बड़ी उम्र की बच्ची ने यह बयान दिए हैं कि उन्हें मालूम नहीं था कि ट्रेन चल पड़ेगी और वह अनजाने में शिमला पहुंच आए।

मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को सीडब्ल्यूसी पेश किया गया जिसमें उनके अभिभावकों की खोज शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 सूचना है कि कालका में उनके अभिभावकों को ढूंढा गया है लेकिन जब तक उनके अभिभावक शिमला नहीं पहुंचते हैं तब तक उन्हें सुरक्षित आवास में रखा जाएगा वहीं छोटे बच्चे शिशु गृह में रखे जाएंगे। फिलहाल अभी अभिभावकों की ओर से कोई भी शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसमें पुष्टि तौर पर यह कहा जाए कि आखिर उनके अभिभावक यही है । सूचना है कि अभिभावकों को पुलिस द्वारा ढूंढा गया है लेकिन जब तक अभिभावक शिमला नहीं पहुंचते हैं तब तक वह संरक्षण में रहेंगे। गौर हो कि कई बार ट्रेन के माध्यम से बच्चे शिमला आ जाते हैं और कई बार भीख मांगते भी देखे जाते हैं लेकिन चाइल्ड लाइन सीडब्ल्यूसी और रेलवे पुलिस और अन्य पुलिस प्रशासन के माध्यम से बच्चों पर नजर रखी जाती है और उन्हें सुरक्षित हाथों में पहुंचाया जाता है। फिलहाल अभी इंतजार किया जा रहा है कि उनके अभिभावक शिमला पहुंचे और बच्चों को वापस अपने घर ले जाए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close