चिकित्सा अधिकारी संगठन द्वारा आयुष चिकित्सकों का प्रोग्राम आफिसर नियुक्ति का विरोध हैरानी का विषय – दिनेश
मुख्य मन्त्री के साथ चिकित्सा अधिकारी संगठन की उनकी मांगो पर की गई चर्चा के दौरान आयुष चिकित्सको को प्रोग्राम आफिसर की नियुक्तियों का विरोध करना समझ से परे है, ।
यह उद् गार पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संगठन एवम् वर्तमान मे आइ एम ए आयुष के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि आज के इस बदलते परिवेश मे आयुष की उपयोगिता को जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहा है और स्वास्थ्य व रोग उपचार पर इन्टरेगेटड अप्रोच को अपनाने पर भी बल दिया है वही गम्भीर बीमारियों पर इन्टरेगेटड अप्रोच के साथ दोनों चिकित्सा पद्धतियो से रिसर्च वर्क मानवता की बेहतरी के लिए फायदेमंद साबित हो रहे है ।
डॉक्टर दिनेश कुमार ने मुख्य मन्त्री से यह आग्रह किया है कि सुख सरकार की ‘हर घर तक स्वास्थ्य ‘ सोच, अप्रोच और उपचार को आयुष चिकित्सक पहुंचाने मे पूरा सहयोग देंगे । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग मे भी रिक्त पड़े 50 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद भरने व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 120 आयुर्वेदिक चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की ताकि स्वास्थ्य संस्थानो मे लोगो को वैकल्पिक चिकित्सा भी मिल सके जैसा कि पूर्व मे इन स्वास्थ्य संस्थानों मे आयुर्वेदिक चिकित्सक सफलतापूर्वक काम कर चुके है