माँग : फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारियो के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की प्रदेश पदाधिकारीयों और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हाटकोटी जुब्बल कोटखाई में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की प्रदेश पदाधिकारीयों और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हाटकोटी जुब्बल कोटखाई में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारियों ने तथा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संगठनात्मक चर्चा के अतिरिक्त प्रस्तावित प्रदेश अधिवेशन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
श्री कपटा जी ने प्रदेश सरकार व बोर्ड प्रबंधन वर्ग से यह मांग की है कि जल्द से जल्द फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारीयों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और अभी तक प्रमोशन से वंचित नान आई.टी.आई टी-मेट और ए.एल.एम को पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा यह बड़ी विडंबना की बात है कि मुख्यमंत्री के सार्वजनिक तौर पर घोषणा करने के बावजूद बिजली बोर्ड का एनपीएस कर्मचारी लगभग दो वर्षों से ओल्ड पेंशन की बहाली से वंचित है जिसकी वजह से कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा की यह समझ से परे है कि प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।
ज्वाइंट फ्रंट के आवाहन पर भोजनावकाश में बैठक परिसर के प्रांगण में तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी बाहर निकले और सांकेतिक धरने में शामिल हुए ।
तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं ज्वाइंट फ्रंट के सह संयोजक लक्ष्मण कपटा ने सरकार को चेताया है कि कर्मचारीयों के पदों में अनावश्यक कटौती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा जिन पदों को खत्म किया गया है उनको जल्द बहाल किया जाए आउटसोर्स कमर्चारियों की छंटनी न की जाए । इसके साथ ही सरकार ज्वाइंट फ्रंट को वार्ता को बुलाए ताकि सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा न हो ।


