सीएम साहब, हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों?

आज कुल्लू जिला के विभिन्न विद्युत उपमंडलो में कार्यरत सराज विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले तकनीकी कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सर्किट हाउस मनाली में इंदर सिंह ठाकुर यूनिट प्रधान तकनीकी कर्मचारी संघ बिजनी मंडी और डोला ठाकुर यूनिट सचिव मनाली की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिला इंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री जी को बोर्ड प्रबंधन के द्वारा तकनीकी कर्मचारी कर्मचारियों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि वर्ष 2018 में तकनीकी कर्मचारी संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा जूनियर टीम एट का क्राइटेरिया 5 साल से 3 साल करने की घोषणा की गई थी लेकिन बोर्ड प्रबंधन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी इसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं कर पाया है जिसे तकनीकी कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है और तकनीकी कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं इसलिए आपसे विनम्र आग्रह किया जाता है कि जल्द से जल्द बोर्ड मैनेजमेंट को इस अधिसूचना को जारी करने के आदेश दें और आपके द्वारा की गई घोषणाओं में किसी भी प्रकार की कोई भी फेरबदल सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि आपके द्वारा जो भी घोषणा संघ के अधिवेशन में की गई है वे तकनीकी कर्मचारियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए की गई है इससे लगभग पांच हजार तकनीकी कर्मचारी लाभान्वित होंगे प्रतिनिधिमंडल की इन सभी मांगों को मुख्यमंत्री जी ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द बोर्ड मैनेजमेंट के साथ बातचीत करके इस अधिसूचना को जारी कर दिया जाएगा जिसके लिए प्रतिनिधि मंडल के उपस्थित रहे इंदर ठाकुर, डोला सिंह ठाकुर, रोशन लाल वर्मा, चूड़ामणि ठाकुर, राजेश कुमार, अनिल, रविंद्र कौशल, चेतन वर्मा, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार , निका राम, पूर्ण चंद, तेज सिंह ठाकुर,उपस्थित रहे इन्होंने मुख्यमंत्री जी का समय देने के लिएआभार प्रकट किया i



