शिक्षा

छठे वेतन आयोग का एरियर जो प्रदेश के कर्मचारीयों को मिलना है उसकी किस्त सरकार कब जारी करेगी?

No Slide Found In Slider.

 अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक राज्य प्रधान नरेश महाजन की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर आयोजित की गई ।

No Slide Found In Slider.

जिसमें राज्य महामंत्री नरोत्तम वर्मा,चेयरमैन कोओर्डिनेशन कमेटी अजय शर्मा,वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश नरयाल चेयरमैन ग्रीवीएन्सस् कमेटी मनसा राम,ज़िला प्रधानों में बिलासपुर के यशवीर रनौत,चंबा के परस राम,हमीरपुर के राजकुमार,कांगड़ा के नरेश धीमान,मंडी के अश्विनी गुलेरिया,सोलन गुरमेल चौधरी,शिमला के प्रधान महावीर कैंथला, हमीरपुर के पूर्व प्रधान संजीव ठाकुर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में सबसे में राज्य प्रधान ने कहा कि जब कर्मचारियों ने विधान सभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी तो अब सरकार को भी चाहिए के अपने कर्मचारियों को समय समय पर मिलने वाले देय लाभ को सही समय पर प्रदान करे बैठक में अहम मुद्दा रहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को देय 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता की तीन किस्ते आगामी कल जारी होने वाले हिमाचल प्रदेश सरकार के बजट में जरूर दे ।

No Slide Found In Slider.

तांकि इस महंगाई के दौर में कर्मचारी अपना हक पा कर अपने को सहज महसूस कर सकें साथ में यह भी मांग की गई कि छठे वेतन आयोग का एरियर जो हिमाचल प्रदेश के कर्मचारीयों को मिलना है उसकी भी एक किस्त सरकार बिना विलम्ब जारी करे और अन्य भत्ते जो की पिछले 18 सालों से जस के तस हैं उनमें भी वृद्धि की जाए जैसे कि मकान किराया भत्ता जो कि रु 250 से लेकर अधिकतम ₹ 600 है जिसमें आजकल ₹600 में कहीं गांव में भी एक क्वार्टर नहीं मिलता इसलिए मकान किराया भत्ता भी ₹1500 करने की मांग भी बैठक में रखी गई तथा यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता के लिए भी नई दरें घोषित करने की मांग संघ ने की और इस साथ एस एम सी अध्यापकों व कंप्यूटर अध्यापकों के लिए भी स्थाई नीति इसी बजट में बनाने की मांग संघ ने बैठक में रखी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close