डा दिनेश कांग्रेस सेन्ट्रल वार रूम कांगड़ा लोक सभा क्षेत्र के के-ओरडीनेटर नियुक्त

पूर्व जिला आयुष अधिकारी चम्बा व वीरभद्र सिंह सरकार मे दो बार ओ एस डी आयुष रहे डाक्टर दिनेश कुमार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेंट्रल वार रूम मे कांगड़ा- चम्बा लोकसभा क्षेत्र का को – ओरडीनेटर नियुक्त किया गया है, इस नियुक्ति व जिम्मेवारी के लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यावाद किया है और उन्होंने बताया इस सम्बन्ध मे 15 फरवरी को प्रदेश कार्यालय मे श्री अमित पाल अध्यक्ष सेन्ट्रल वार रूम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता मे बैठक बुलाई गई है, जिसमे भाग लेने के बाद वह सौपे गए दायित्व को सक्रिय रूप से निभाने के लिए जुट जाऐगे ।

डॉक्टर दिनेश कुमार ने उप मुख्य मन्त्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी श्री सिम्मी अग्निहोत्री की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी मे पूरा कांग्रेस परिवार व प्रदेश की जनता गहरी संवेदनाऐ प्रकट करती है



