विविध

शिक्षा मंत्री ने राथल में की ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता

 
जुब्बल विस क्षेत्र के 99.9 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं – शिक्षा मंत्री
प्रारंभिक एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोलाड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और लोगों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास में विशेष स्थान रखती हैं। इसी दिशा में जुब्बल विधानसभा क्षेत्र के 99.9 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं और शेष कच्ची सड़कों को पक्का करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृत्य चरण में 2600 करोड़ रुपए  प्रदेश को प्राप्त हुए हैं जिसमें सबसे अधिक 190 करोड़ रुपय इस क्षेत्र के लिए हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के कार्य भी तेजी से जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा केवल कांग्रेस सरकार ने ही दिया है। इस क्षेत्र में 32 प्लस टू स्कूल कांग्रेस सरकार के समय में ही खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि जब 2013 में वह मुख्य संसदीय सचिव थे तब उन्होंने राथल स्कूल के नए ब्लॉक की आधारशीला रखी थी जिसका आज उन्होंने शुभारम्भ किया है।
उन्होंने कहा कि जुब्बल को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य इस क्षेत्र में करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा प्रदेश पर 76 हजार करोड़ का कर्ज और 10 हजार करोड़ रूपए की कर्मचारियों की देनदारियां छोड़ी गयी थी। इसके अतिरिक्त, पिछले वर्ष बरसात में आई आपदा से प्रदेश में हजारों करोड़ रूपए का नुकसान हुआ जिसमें इस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि उस दौरान केवल मूलभूत सुविधाओं को पुनः बहाल करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता थी जिसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अन्य योजनाओं में कटौती की लिए भी तैयार थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर प्रदेश प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आपदा राहत मैन्युअल में ऐतिहासिक संशोधन किया और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 7 लाख रुपए की राहत राशि जारी की। इसी प्रकार, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान, बगीचा, जमीन, पशु की मृत्यु होने पर संशोधित राहत राशि प्रभावितों को जारी की गई जिसके लिए सरकार ने बिना किसी सहायता के 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया।
शिक्षा मंत्री राथल स्कूल के नए ब्लॉक का किया शुभारंभ 
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल के नए ब्लॉक का शुभारम्भ किया जोकि 1 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि से तैयार किया गया है। इस नए ब्लॉक में 04 कक्षाएं, 01 प्रधाचार्य कक्ष, 01 स्टाफ कक्ष, 01 खेल कक्ष और एक ऑफिस कक्ष है। इस नए ब्लॉक से क्षेत्र के छात्रों को लाभ होगा।
रोहित ठाकुर ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन
शिक्षा मंत्री कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित किए स्टॉल का अवलोकन किया और उपलब्ध करवाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल पिछली सरकार के 5 साल के कार्यकाल पर भारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र में 72 सड़कें पास करवाई गई हैं जिसका श्रेय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को जाता है। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सर्वाधिक 190 करोड़ रूपए जुब्बल विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि आज जुब्बल अग्रणी विधानसभा क्षेत्र की श्रेणी में आता है और आगामी 4 वर्षों में यह हर क्षेत्र में अग्रणी होगा।
इससे पूर्व बी.एस.सहता और दीपक काल्टा ने भी लोगों को सम्बोधित किया और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
प्रधान ग्राम पंचायत भोलाड सुरेखा ठाकुर ने शिक्षा मंत्री और जिला प्रशासन सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम राथल में आयोजित करने पर धन्यवाद किया।
शगुन योजना, कन्यादान योजना, सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 07 बच्चियों को बेबी किट और शगुन प्रदान किया जिसमें आद्विका, हिताक्षी, वेरोनिका, मिताशी, माहि, अश्वी और विधि शामिल रही। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत पूजा और सुशीला को बधाई पत्र बांटे। इस दोनों लाभार्थियों को सरकार की ओर से 51-51 हजार रुपए इनके बैंक खतों में हस्तांतरित किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत विक्रम, नवजोत राणा और शिल्पा कुमारी को प्रमाणपत्र जारी किये गए। जुब्बल विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 23 असहाय बच्चों को इस योजना के तहत कवर किया जा रहा है जिसमें इस क्षेत्र के 3 बच्चे शामिल हैं। शगुन योजना के तहत गुमान सिंह, सुरेखा देवी, केहर सिंह और अमृता को बधाई पत्र और शगुन दिया गया। इन लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपए शगुन के रूप में इनके बैंक खातों में डाला गया है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने जल शक्ति विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत भोलाड, थाना, रावीं, धाड़ी घूंसा, मांदल और झगटान के लिए वाटर सेफ्टी टेस्टिंग किट वितरित की। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बेहतर कार्य करने के लिए एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान, कांस्टेबल मुकेश और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से यूनिट इंचार्ज संदीप कुमार और मिस्टर रोवर प्रेजिडेंट ईशान शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 06 लोगों को आभा आईडी का वितरण भी किया गया जिसमें चेतन चौहान, सुशिल कुमार, किशोरी लाल, रणदीप सहोता, चेतन ठाकर और हरीश कुमार शामिल रहे।
फोक मीडिया के माध्यम से कलाकारों ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विशेष प्रचार सामग्री का वितरण कर लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने को प्रेरित किया गया।
इसके साथ विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल, हिमाचल प्रदेश सरकार के 365 दिन 365 फैसले, सरकार गांव के द्वारा फोल्डर भी लोगों को वितरित किए गए ।
विभाग के साथ संबद्ध वंदना कला रंग मंच के कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत करवाया।
इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान, ब्लॉक प्रेजिडेंट कांग्रेस मोती लाल डेरटा सहित अन्य गणमान्य अतिथि व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
BOX
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नकराड़ी में पशु औषधालय के भवन का किया लोकार्पण 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज नकराड़ी जुब्बल कोटखाई नावर की नकराड़ी पंचायत का दौरा किया जहाँ पर उन्होंने  51लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु औषधालय के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नकराड़ी गाँव मे आयोजित जनसभा मे शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस पशु औषधालय के बनने से नकराड़ी, झड़ग और सारी पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस औषधालय के साथ ही शीघ्रतिशीघ्र एक आवासीय भवन का भी निर्माण करवाया जायेगा जिससे कि यहाँ काम करने वाले डाक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन और उठाऊ पेयजल योजना की मांग को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उनका इस गाँव से उनका पारिवारिक सम्बन्ध है और वो इस क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नहीं आने देंगे। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जी कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close