आक्रोश: व्यावसायिक वाहन मालिकों के साथ धोखा

सरकार द्वारा व्यावसायिक वाहनों पर स्टेट टैक्स 3 गुना से 6 गुना तक बढ़ा दिया है और सरकार और प्रशासन का कहना है कि इस बारे में हमारे पास किसी संस्था या निजी तौर पर कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई जबकि ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश द्वारा 2 नवंबर 2023 को पत्र के माध्यम से उपमुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री और परिवहन निदेशक शिमला को आपत्ति दर्ज कराई थी।
इसके अलावा अलग-अलग संस्था द्वारा अन्य जिलों से भी आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। सरकार और प्रशासन का यह कहना कि कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई है यह सरासर झूठ है। सरकार ने व्यावसायिक वाहन मालिकों के साथ सरासर धोखा किया है। 4 सीटर गाड़ी का टैक्स 1350 रुपए से बढ़कर ₹8000 करना और 6 सीटर गाड़ी का 5400 से 14000 रूपए करना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है।
प्रदेश के सभी व्यवसायिक वाहन मालिकों व संगठनो से बात करके सरकार के इस टैक्स वृद्धि फरमान का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि जल्दी ही राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय बैठक करके आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।



