शिक्षा
ये कैसी डेटशीट? पहला पेपर डाल दिया मुश्किल
दसवीं और बारहवीं के कई शिक्षकों ने दर्ज की आपत्तिकर्स

दसवीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट पर कुछ शिक्षकों द्वारा सवाल उठाय गये है। जिसमे कहा जा रहा है कि पहला विषय आसान विषय का होना चाहिये। लेकिन एसा नहीं किया गया है। शिक्षकों द्वारा ये आपत्ति दर्ज की गई है कि पिछले कई सालों से जिस प्रकार 10वीं और 12वीं का पहला पेपर आसान विषय का होता है वह सर्वोत्तम डेट शीट थी इस प्रकार इस बार भी पहला पेपर आसान विषय का होना चाहिए।
ये भी सामने आया है की विज्ञान विषय और कॉमर्स में भी डेट शीट सैटिंग ठीक नहीं हुए है। हालाँकि यह प्रारंभिक date sheet है लेकिन अब शिक्षकों द्वारा कई सवाल उठाए गए हैं जिस पर अब आगामी कार्रवाई की जा सकती है।


