आक्रोश: विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी ने संघ जिला शिमला ने दिया धरना
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बोर्ड 570 करोड़ की कमाई करके भी सैलरी पेंशन समय पर नहीं दे रहा


आज विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ जिला शिमला का धरना शिमला सर्किल कसुमटी में जिला प्रधान अशोक शर्मा जी की अध्यक्षता में हुआ । जिसमे संघ के पूर्व अध्यक्ष श मोहन लाल ठाकुर , डिवीजन नंबर 1 के अध्यक्ष मदन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस धरना प्रर्दशन में सरकार और बोर्ड प्रबंधन द्वारा बोर्ड कर्मचारियों एवं पेंशनरों के वेतन जारी न करने का विरोध किया गया। गोरतलब है की 5 जनवरी को भी बिजली बोर्ड कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं हो पाया है।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बोर्ड 570 करोड़ की कमाई करके भी सैलरी पेंशन समय पर नहीं दे रहा है ये चिंता का विषय है , ऐसा करके बिजली बोर्ड को आर्थिक रूप से कमजोर दिखाया जाने की साजिश कर रहा है । कर्मचारियों को रात दिन काम करने के बावजूद भी वेतन अदायगी समय पर न होने पर कर्मचारियों में आक्रोश है।
संघ ने स्पष्ट किया है की सरकार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री दिए जाने की सब्सिडी बोर्ड को समय पर दें अन्यथा इस फैसले को वापिस ले ।

परंतु बोर्ड में कर्मचारियों के वेतन व अन्य अदायगी समय पर होनी चाहिए । अब ये संघर्ष वेतन तक सीमित नहीं है बोर्ड प्रबंधन को कर्मचारियों और पेंशनरों के सभी देय लाभ, पुरानी पेंशन को भी बिजली बोर्ड में लागू करना पड़ेगा और इसके लिए कर्मचारी और पेंशनर सयुक्त लड़ाई लड़ेंगे । इस धरने में सिटी डिवीजन शिमला , डिवीजन no 2 , डिवीजन नंबर 1 , के तकनीकी कर्मचारी एवं संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे ।


