विविध

चिंता: ना पेंशन , ना वेतन , अब सात को बैठक

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने सरकार के समक्ष पेश की है माँग

 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा एवं महामंत्री श्री नेक राम ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को दिसम्बर माह का वेतन व पेंशन एक जनवरी को जारी न होने पर गहरी चिंता जताई है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बोर्ड प्रबंधन एवं हिमाचल प्रदेश सरकार से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। इसमें तकनीकी कर्मचारी संघ का स्पष्ट मानना है कि जो बिजली सब्सिडी की राशि हिमाचल प्रदेश सरकार से विद्युत बोर्ड को देय है उसका भुगतान सरकार की ओर से समय पर नहीं किया जा रहा है , जिसका खामियाजा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को भुगतना पड़ रहा है। तकनीकी कर्मचारी संघ का यह भी मानना है कि प्रदेश के आम जनमानस को आर्थिक मदद करना किसी भी सरकार का नीतिगत निर्णय हो सकता है मगर उसके साथ ही कर्मचारियों के हितों को भी सुरक्षित करना प्रबंधन एवं सरकार का नैतिक दायित्व है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिजली बोर्ड कर्मचारियों के मार्च 2023 से कर्मचारियों के मेडिकल बिल, ओवरटाइम बिल टी ए बिल लंबित पड़े है इनका एकमुश्त भुगतान किया जाए इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय में किए जा रहे अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाई जाए । तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा आगामी रणनीति बनाने के तकनीकी कर्मचारी संघ संचालन समिति की बैठक 7 जनवरी को शिमला में रखी गई है ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close