प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में ये हुए फ़ैसले

कार्यकारिणी परिषद् में लिए गए निर्णय का सार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद् की बैठक दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 को कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में परिषद् द्वारा लिए गए निर्णयों में विश्वविद्यालय के शारिरिक शिक्षा एवम् युवा कार्यक्रम निदेशालय में नवनियुक्त कार्यरत् प्रशिक्षकों (फुटबॉल, क्रिकेट तथा हँडचॉल से संबंचित) को खेल और सहपाट्यचार्य संबंधी गतिविधि समिति का सदस्य बनाने की सिफारिश की गई। इसके अतिरिक्त स्नातक स्तर के 2013 से 2018 तक के स्सा समेस्टर सिस्टम और 2018-19 से आगे के सी.बी.सी.एस. (CBCS) वार्षिक प्रणाली के विद्यार्थियों को उपाधि पूर्ण करने व श्रेणी सुधार करने के लिए अतिरिक्त अवसर प्रदान करने की सिफारिश की।
हिमाचल प्रदेश सुख्खाश्रय अधिनियम, 2023 की सिफारिशों के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में पात्र छात्र/छात्राओं के लिए 04-04 सीटें संबंचित छात्रावासों में आरक्षित करने की सिफारिश की। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पुस्तकालय परिचर के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को (वर्ग-4 से वर्ग-3) में परिवर्तित करने संबंधित मामले की सिफारिश की। इसके अतिरिक्त परिषद् द्वारा शैक्षणिक परिषद् की स्थाई समिति में लिए गए निर्णयों को अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में प्रति कुलपति आचार्य राजेन्द्र वर्मा, श्री हरीश जनारथा, विधायक शिमला (शहरी), श्री विनय कुमार, विशेष सचिव (वित्त), श्री राकेश कंवर, सचिव (शिक्षा), श्री हरिश कुमार, अतिरिक्त निदेशक (उच्चतर शिक्षा), डॉ. विरेन्द्र शर्मा (कुलसचिव), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला, आचार्य देव दत्त शर्मा, आचार्य अरविन्द कालिया, आचार्य निलिमा कंवर, आचार्य संजय सिंधु, पंजाय विश्वविद्यालय के आचार्य प्रशांत गौत्तम, तथा नवनियुक्त सदस्य डॉ. विकास सिंह एवम् श्री गीता राम बतौर सदस्य उपस्थित थे।



