प्रवक्ता संघ ने सरकार के दो व एक दिन के वेतन कटौती के निर्णय का किया समर्थन

कोविड संक्रमण की वजह से पूरा देश पिछले 13 महीनों से भारी मुश्किलों और चुनौतियों के दौर से गुज़र रहा हैं !ये बात आज एक सयुंक्त प्रेस ब्यान में हि .प्र स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप शर्मा , महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव धीरज व्यास, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा संगठन सचिव राजेश सैनी, चेयरमैन विनोद बनयाल ने कहीं ! संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करके देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की हर कोशिशें की गईं ! पिछले महीने तक लग रहा था कि महामारी से तबाह हुई भारत की अर्थव्यवस्था संभल रही है. परन्तु अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी भयावह लहर के कारण न केवल इस रिकवरी पर ब्रेक लगा है बल्कि पिछले छह महीने में हुए उछाल पर पानी फिरता नज़र आया! रेटिंग एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणी में बदलाव करते हुए भारत की विकास दर को दो प्रतिशत घटा दिया है ! इस भयांनक परिस्थिति में विकासदर और भी घट जाये इस में भी कोई अतिश्योक्ति नहीं !अब जबकि राज्य सरकारों को मजबूरन लगभग हर रोज़ नए प्रतिबंधों की घोषणाएं करनी पड़ रही हैं
तोअर्थव्यवस्था के विकास में बाधाएं आना स्वाभाविक है. बेरोज़गारी बढ़ रही है, महंगाई के बढ़ने के पूरे संकेत मिल रहे हैं और मज़दूरों का बड़े शहरों से पलायन भी शुरू हो चुका है! ऐसे में जब पूरा देश ,प्रदेश, समाज भयंकर संकट के दौर से गुजर रहा हैं तो देश के हर सपूत का ये दायित्व है की वो मानवता की सुरक्षा के लिये आगे ! हि.प्र. स्कूल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में जब देश इतने बड़े संकट से गुजर रहा हे समाज के हर वर्ग हर व्यक्ति का ये दायित्व हैं कि इस आपदा में हम मानवता की रक्षा के लिये आगे ! संघ के पदाधिकारियो ने प्रदेश सरकार द्वारा करोना से बचाव व प्रदेश के गरीब , मजदुर व्यपारीवर्ग व अन्य लोगों के हितों को ध्यान में रख कर लाकडाउन लागू न करने के निर्णय का स्वागत किया है ! संघ के पदाधिकारियो ने इसे मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच बताया हैं !संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री व मंत्रियों द्वारा अपना एक एक महीने आ वेतन कोविड फण्ड में दिये जाने का स्वागत करते हुये इसे एक अनूठी पहल बताया हैं ! संघ के पदाअधिकारियो ने बताया कि पिछले वर्ष भी सरकार ने विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की थी जिसे पिछले महीने बहाल किया गया था परन्तु करोना की दूसरी भयंकर लहर को देखते हुये समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मंत्रियों का एक एक महीने का वेतन कर्मचारियों और विधायकों का दो दो व एक एक दिनों का वेतन कटौती फैसला लिया हैं जिसका संघ स्वागत करता हैं ! संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में जब देश और प्रदेश की आर्थिकी कमजोर हो चुकी हे तो मानवता की सुरक्षा के लिये उठाये गये इस कदम का संघ स्वागत करता है और समाज के प्रत्येक वर्ग़ से दुःख की इस घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की अपील करता हे ! प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार को अश्वस्थ किया हे की प्रवक्ता वर्ग इस विकट परिस्थितियों में प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है और मोर्चे पर अपने कर्तब्यों का बखूबी निर्वहन करेगा ! संघ के पदाधिकारियों ने सभी से करोना बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने तथा गरीब और मजबूर लोगों की सहायता करने का आह्वाहन किया हैं !केसर सिंह ठाकुर



