विविध

रिज पर सजी सूफीयाना महफिल

शिमला विंटर कार्निवल के तीसरे दिन हमीरपुर, शिमला और चम्बा के कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

शिमला 26 दिसम्बर – जिला हमीरपुर, शिमला और चम्बा के कलाकारों के नाम रहा शिमला विंटर कार्निवल का तीसरा दिन। कुसुम कला मंच लदरौर, हमीरपुर, गुगा महाराज कला मंच पंचभैया, कुपवी, चामुण्डा सांस्कृतिक दल देवी कोठी चुराह चम्बा, पूजा कला मंच शगीन, तारादेवी शिमला और एनजेडसीसी पटियाला के राजस्थान के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।

रिज पर सजी सूफीयाना महफिल
कार्निवल के तीसरे दिन रिज मैदान पर सूफीयाना महफिल सजी जिसमें कश्मीर के झनकार ग्रुप के गायक शफी सोपोरी ने अपने साथियों के साथ प्रस्तुति दी।
गृह रक्षा बैंड के धुनों पर झूमे लोग
पुलिस सहायता कक्ष के समीप गृह रक्षा बैंड के जवानों ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी जिनका पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने खूब आनंद उठाया।
300 से अधिक लोगों ने ली ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी
कार्निवल में आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग जिसमें खासकर युवा ईवीएम/वीवीपैट से संबंधित जानकारी हासिल करने में अधिक रूचि दिखा रहे हैं। कार्निवल के तीसरे दिन तक 300 से अधिक लोगों ने ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी हासिल की है। कार्निवल में ईवीएम डेमनस्ट्रेशन सेंटर स्थापित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग बढ़-चढ़ कर मतदान करें।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close