असर विशेष: महिलाओं के “उन दिनों “ के लिए छुट्टी की तैयारी
बिटिया फ़ाऊंडेशन शुरू करेगा हस्ताक्षर अभियान, सौंपा जाएगा मुख्यमंत्री के पास

महिलाओं के मासिक धर्म के उन दो विशेष दिनों के लिए उन्हें अवकाश देने की तैयारी की जा रही है। ये बीड़ा उठाया है बिटिया फ़ाउंडेशन ने।

बिटिया फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा संख्यांकन से “असर न्यूज़ “ने ख़ास बातचीत की। जिसमें अध्यक्ष ने बताया कि इस अहम प्रस्ताव पर बारीकी से किया काम जा रहा है। सीमा का कहना है कि जो नोकरीपेशा महिलाएँ चाहे वो निजी क्षेत्र में काम करती हो या वो सरकारी में काम करती हो।

उसमें कई महिलाएँ मासिक धर्म के इस दौरान कई पीड़ा सहन करती है। जिसमें कई महिलाओं के पेट में दर्द तो होती ही है पर किसी को चक्कर तक आ जाते है।
जिसे देखते हुए उन्हें उन विशेष दो दिनों के लिय अवकाश देना आवश्यक होना चाहिए जिसे लिहाज़ा महिलाओं का ही हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है ।
इसमें सरकारी क्षेत्र में काम करने वाली महिला ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे और उनकी ये राय जानी जाएगी कि क्या वह उन 2 दिनों के लिए अवकाश चाहती है या नहीं?
बॉक्स
हिमाचल सरकार को सौंपा जाएगा प्रस्तावअध्यक्ष ने बताता कि इस हस्ताक्षर अभियान के प्रस्ताव को प्रदेश मुख्यमंत्री के समक्ष सौंपा जाएगा। जिसमें ये पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल सरकार इस प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान करेगी।
।



