उमेश कुमार बने मंडी जिला राफ्टिंग एसोसिशन के प्रधान।

हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिशन के बैनर तले आज मंडी राफ्टिंग एसोसिशन की तातापानी में बैठक आयोजित की गई । जिसमें हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिशन के राज्य सहसचिव एवं जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी ने बतौर ऑब्जर्वर शिरकत की ।
बैठक में मंडी जिला राफ्टिंग एसोसिशन की कार्यकारिणी का सरस्मती से चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रामलाल , वाइस प्रेसिडेंट अंकुश शर्मा , नरेश कुमार व लवनीश शर्मा को चुना गया महासचिव राहुल जी , कोषाध्यक्ष घनश्याम जी , सह सचिव महेंद्र कुमार जी व टेक चंद शर्मा जी को बनाया गया । वरिष्ठ सलाहकार पद पर प्रेम लाल रैना जी को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के पद पर युगल कुमार, धर्मपाल व अनिल कपिल व सौरव शर्मा को चुना गया । नवनियुक्त मंडी जिला राफ्टिंग एसोसिशन के प्रधान उमेश कुमार ने बताया कि मंडी राफ्टिंग एसोसिशन ग्रामीण स्तर पर सभी प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शेयर राफ्टिंग चैंपियनशिप में मंच प्रदान करेगी । इस मौके पर विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के टैक्निकल डायरेक्टर राकेश कुमार वालिया राज्य उपाध्यक्ष अनीता शर्मा , राज्य सहसचिव रितु भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे ।



